100Km की रेंज के साथ TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाएं मात्र ₹5,075 की ईएमआई किस्त पर
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.56 लाख रुपए से 1.85 लाख रुपए के बीच है।
लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 18000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।
इसके बाद बैंक की तरफ से आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,57,979 रुपए का 3 साल के लिए लोन जारी होगा।
इस लोन की भरपाई के लिए हर महीने आपको ₹5,075 की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4 kWh की पावरफुल बैटरी और 3 kW की hub motor के साथ आता है।
टीवीएस का यहां इलेक्ट्रिक स्कूटर 100Km की रेंज देता है जबकि इस 82 Km/Hr की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।