Vivo Y21d: वीवो कंपनी एक और नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लेकर आ रही है, यह स्माटफोन वीवो का काफी सस्ता स्मार्टफोन होगा, आपको बताते चलें कि Vivo Y21d स्मार्टफोन फिलहाल ग्लोबली नाइजीरिया में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, वो के इसने 5G स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह फोन IP 69+ रेटिंग और 6500mAh बैटरी के साथ आने वाला है। स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है कंपनी और यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आने वाला है, आईए इस फोन के सभी डिटेल्स बारीकी से जानते हैं।
Vivo Y21d स्पेसिफिकेशन
लिक रिपोर्ट के अनुसार वीवो Y21d 5G स्मार्टफोन IP68/IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा, जिससे इस फोन को पानी से बचाया जा सकता है, इसके अलावा अगर आप इस फोन को अपने गिले हाथों से भी टच करते हैं, तो भी यह स्मार्टफोन काम करेगा इसके अलावा इस फोन की खास बात यह है, कि इस फोन से आप पानी के अंदर भी फोटो और वीडियो दोनों खींच सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में एंटी ड्रॉप डिजाइन दिया जाने वाला है, जिससे कि अचानक फोन गिर जाए तो उसे प्रोटेक्शन करेगा।
Also Read:- Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन हुआ ₹7000 सस्ता, मिलेगी 12GB RAM, 256GB ROM और P-OLED डिस्प्ले
वीवो के इस पावरफुल स्मार्टफोन में 6500mAh की BlueVolt बैटरी मिलने की संभावना है, यह बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है कंपनी ने इसमें 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। जिससे कि यह स्मार्टफोन काफी जल्दी फुल चार्ज हो जाएगा। Vivo Y21d 5G फोन के अंदर Unisoc T7200 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने में सक्षम रहेगा।

अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HD+ डिस्पले दी जाएगी, जिसके साथ 1608×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 300 DPI मिल सकता है। इससे पहले भी इस फोन को SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा गया था। जिसे है पता चलता है कि Vivo Y21d स्मार्टफोन इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की डिजाइन और इसका लुक आप instagram पर शेयर किए गए वीडियो में नीचे देख सकते हैं।
Vivo Y21d कीमत
लिक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को ग्लोबल नाइजीरिया में लॉन्च किया जाएगा जो की तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 4GB+128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत NGN 199,800 यानी कि लगभग 11,755 रुपए होने वाली है, 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 219,800 यानी लगभग 12, 932 रुपए होने वाली है, इसके 6GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 239,800 लगभग 14,109 रुपए रखी जा सकती है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ नाइजीरिया में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पर्पल और ग्रीन कलर मिलाने वाले हैं।
Also Read:- ₹4000 कम हुई 50MP AI Dual कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत, ऐसे करें ऑर्डर