Avon E Scoot 504: क्या आप अपने लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो 50 हजार रुपए से भी कम कीमत में आता हो तो आप Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मार्केट में काफी पॉपुलर भी है। इतना ही नहीं इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है जिससे आपके लिए स्कूटर को खरीदना और भी आसान हो जाएगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Avon E Scoot 504 फीचर्स
Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में आपको सेल्फ स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, हैलोजन हेडलाइट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, सेंट्रल लॉकिंग, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टेल लाइट, 120 Kg लोड केयरिंग कैपेसिटी, आगे वाली साइड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे जबरदस्त फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Avon E Scoot 504 बैटरी और रेंज
एवॉन कंपनी के इस लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 W की एक बीएलडीसी हब मोटर लगी हुई है जिसे 1.15 kWh के लीड एसिड बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। वही एक पर फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Avon E Scoot 504 फाइनेंस प्लान
Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत केवल 45,000 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 44,696 रुपए का 3 साल के लिए लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 1,436 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।
Also Read:-