75 km/Hr की रफ्तार से दौड़ने वाली BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाएं सिर्फ ₹3323 की मंथली EMI पर

BGauss RUV 350: क्या आप एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जो एक बजट कीमत में बेहतरीन डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ आता हो तो आप BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी जबरदस्त लुक के साथ 75 km/Hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो आइए इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स को डिटेल के साथ जानते हैं।

BGauss RUV 350 बैटरी कैपेसिटी और रेंज

BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की एक PMSM हब मोटर लगी हुई है जो 165 Nm का टॉर्क और 3.5 kW की पिक पावर उत्पन्न करती है इस मोटर के साथ कंपनी ने इस स्कूटर में 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल या 36000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी दे रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर की रेंज देता है वही इसे आप 75 km/Hr की टॉप स्पीड से भगा सकते हैं।

BGauss RUV 350 फीचर्स

बात की जाए अगर इस BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, राइडिंग मोड्स, एलइडी टेल लाइट, सेगमेंट डिस्पले, डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, मोबाइल एप्लीकेशन, फास्ट चार्जिंग, 15 लीटर अंडर सीट स्टोरेज और पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

BGauss RUV 350 ब्रेकिंग सिस्टम

BGauss कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा सस्पेंशन के तौर पर इसमें आपको फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक जबकि रियल साइड पर गैस इमल्शन टाइप 5 स्टेप एडजेस्टेबल सिंगल हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे।

bgauss ruv 350
bgauss ruv 350

BGauss RUV 350 फाइनेंस प्लान और कीमत

BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपए है, वही टॉप मॉडल के लिए एक शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 11000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 3 साल के लिए 1,03,428 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,323 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।

Also Read:-

Leave a Comment