Ampere Magnus EX: क्या आप कम बजट में एक अच्छा सा electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एम्पीयर कंपनी का Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस टाइम पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर दिया जा रहा है। तो चलिए एम्पीयर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फाइनेंस प्लान आफ फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।
Ampere Magnus EX रेंज व बैटरी कैपेसिटी
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 2.29 kWh कैपेसिटी वाली एक लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जिसे 2.1 किलोवाट की बीएलडीसी मोटर से जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी पर कंपनी 3 साल या 30000 किलोमीटर की बैट्री वारंटी भी दे रही है। एम्पीयर कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 10 सेकंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 50 km/Hr की रखी गई है। इसके अलावा सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 121 Km तक दौड़ता है।
Ampere Magnus EX फीचर्स
बात करें अगर एम्पीयर मैगनस ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रोडसाइड अस्सिटेंस, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्रंट ग्लॉव बॉक्स, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले, बूट स्पेस, एलइडी टेल लाइट, स्प्लिट सीट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और 450 W चार्जर आउटपुट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Ampere Magnus EX ब्रेकिंग सिस्टम
एम्पीयर कंपनी के इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीछे वाली तरफ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।

Ampere Magnus EX फाइनेंस प्लान
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 79,900 रुपए रखी गई है। लेकिन इस समय कंपनी इस electric scooter पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर दे रही है जिसके तहत आप इसे सिर्फ 8000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 75,792 रुपए का 3 साल के लिए लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 2,435 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी पड़ेगी।